Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है?
Affiliate marketing पैसे कमाने का एक इतना अच्छा option है । कि youtuber या blogger AdSense से ज्यादा पैसे affiliate marketing से कमाते है । affiliate marketing आप घर बैठे भी कर सकते है । अच्छी बात तो यह है कि इसे कोई भी use कर सकते है । youtuber, blogger, freelancer आदि के मुकाबले में affiliate marketing में मेहनत कम लगती है ।
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate marketing का मतलब होता है किसी दूसरे के product को बेचकर commission लेना । affiliate marketing एक ऐसा marketing है । जिसमें किसी व्यक्ति को अपने source, जैसे website या social media के द्वारा, किसी कंपनी product को promote कर सकता है । यदि कंपनी का product बिक जाता है, तो आपको कंपनी commission देती है । अलग-अलग product के हिसाब से अलग-अलग commission मिलता है । यह कंपनी का कुछ भी product हो सकता है ।
Affiliate market काम कैसे करती है?
कंपनी अपने product को sale करने के लिए कई तरीके अपनाती है । जिसमें ये कई पैसे खर्च करते है, जैसे advertising, personal selling, sales promotion, publicity आदि । इसी तरीके से कंपनी ने affiliate marketing को अपनाया है । इससे कंपनी के खर्चे भी कम हो जाते है और कंपनी का product भी बिक जाता है । इसी लिए कंपनी अपना affiliate program offer करती है । ये program बिल्कुल free और सभी के लिए उपलब्ध होता है ।
अब कोई भी व्यक्ति affiliate program को join कर सकता है । तो कंपनी उसे उनके product के link या बैनर देती है । इसके बाद वह व्यक्ति उस link को social media में share करता है । जो भी उस link से product को खरीदा है, तो उस product commission दिया जाता है ।
Affiliate marketing program की कुछ महत्त्वपूर्ण बाते ।
· Affiliate ID: affiliate marketing में हर affiliate member को unique affiliate ID दी जाती है । जिसका इस्तेमाल कर sales को manage किया जाता है ।
· Affiliate program: जो online website ऐसे program चलती है । जिसे वह उस website के किसी भी product को promote करके sell करने के बाद commission देती है ।
· Affiliate link: affiliate program join करने के बाद किसी product को बेचने के लिए हमें उसका एक link generate करना पड़ता है ।जिसे affiliate link कहते है ।
· Affiliates: जो लोग इन program को join करते है । उस website के product को promote करके commission कमाते है, उसे affiliates कहा जाता है ।
· आप YouTube channel या blogging में Affiliate link और google absence को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है ।
· Affiliate marketing से कमाए गए पैसे direct बैंक account में transfer किए जाते है ।
· Affiliate program कोई भी join कर सकता है और बिल्कुल free में ।
· जरूरी नहीं है की आपके पास YouTube channel और website हो । ये आप social media से कर सकते है ।
· Affiliate program में आपको product बिकने पर ही commission या पैसा मिलता है ।
· किसी website पर affiliate program उपलब्ध है या मिलता है या नहीं । ये आप website के footer में check कर सकते है ।
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाये जाते है?
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको affiliate program को join करना होता है । यहाँ से link generate करके आप अपने website या social media पर share कर सकते है । जैसे
· YouTube: YouTube में यदि आप किसी product के बारे में बता रहे है तो आप उसका link description में डाल देना चाहिए ।
· Blogging: blogging में यदि आप किसी product के बारे में बता रहे है तो आपको article/post में उसका link डाल देना चाहिए ।
· Facebook page और Facebook Group: यदि आप Facebook page बनाते हो और किसी product के बारे में बताते हो । तो आप उसमें link को add कर सकते है ।
· WhatsApp: यदि आपसे personal ही contact करता है और product के बारे में पूछता है तो आप उसको अपने product के link को दे सकते है ।
· Instagram: इसमें लोग फोटो share अधिक करते है । आप product की फोटो के साथ link भी add कर सकते है ।
Affiliate marketing से कितने पैसे तक कमा सकते है?
Affiliate marketing में आप उतने पैसे कमा सकते है । जितने आपके पास traffic या viewer होंगे । उमसे से भी कुछ product को खरीदेंगे । यदि आपके पास YouTube channel या blogging है और उसमें viewer 5000 आ जाते है तो आप काफी अच्छी कमाई करते है ।
वही आपके पास social media account है और viewer 5000 आ जाते है तो आप YouTube या blogging के मुकाबले में कम कमाई कर सकते है । कितनी कमाई कर सकते है ये कोई fixed नहीं है, ये depend करता है कि product के selling और commission पर ।
Affiliate marketing को कैसे शुरू करें?
अगर आप affiliate marketing शुरू करना चाहते है । तो आप niche category पर शुरू करिये । niche category का मतलब होता है particular category । इससे आपकी selling अच्छी होगी । आप अपना affiliate program इन top कंपनी से ले सकते है । जैसे:
1. Amazon
2. Flipkart
3. Snapdeal
4. Clickbank
5. eBay
0 Comments