Online पैसे कमाने का दूसरा सबसे बड़ा तरीका है Blogging । यदि आप में किसी प्रकार का Talent है । लेकिन आप उसके बारे में Video नहीं बना सकते तो आप लिख कर भी पैसा कमा सकते है । इसमें आपकी अपनी Website होती है । इस Article में आप Blog की Basic जानकारी को जानेंगे ।
Blog क्या होता है ? (What is blog in Hindi)
Blog एक website होती है जिसमें हम समय-समय पर articles लिखते रहते है । इसे Blog website कहा जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ । website कई प्रकार की होती है । जैसे कि e-commerce website, social media website, information website आदि ।
इसी तरह से Blog भी एक website होती है यह जानकारी प्रदान करती है । Blog किसी भी Topics पर लिखा जा सकता है । जैसे कि शिक्षा, ज्ञान, सूचना, मनोरंजन, समाचार, Current Affair, स्वास्थ्य, निबंध, या किसी भी विषय पर ।
Blog आप free में भी बना सकते है । यह आप गूगल सर्विस blogger.com पर बना सकते है । यदि आप कुछ पैसे खर्च कर सकते है तो आप WordPress पर बना सकते है ।
Blogging क्या होता है ? (What is blogging in Hindi)
Blogging का मतलब होता है किसी भी विषय पर लिखना । blog बनाकर उस पर हर रोज article लिखकर, Post डालना, publish करना और उसे अच्छे से design करना blogging कहलाता है ।
Blogger क्या होता है ? (What is blogger in Hindi)
जो व्यक्ति Blogging करता है उसे Blogger कहा जाता है । यदि आप कुछ अच्छा लिख सकते है । जिसे लोग पढ़ना पसंद करेंगे, तो आप एक सफल Blogger बन सकते है ।
Blog के प्रकार (Types of Blogs)
1. Personal Blog
2. Professional Blog/Niche Blog
Personal Blog
Personal Blog में Blogger अपने बारे में बताता है । इसमें वह अपनी दिनचर्या बताते है या अपने सम्बध जानकारी प्रदान करता है । Personal Blog ओर के मुकाबले में सबसे कम मात्रा में पढ़े जाते है । लेकिन कुछ लोग दूसरे के बारे पड़ना पसंद करते है ।
Professional Blog/Niche Blog
Professional Blog/Niche Blog किसी Particular विषय पर होता है । यह Blogger के Interesting के होता है । यह Blog सबसे ज्यादा पढ़े जाते है । ये अकसर पैसे कमाने के लिए बनाए जाते है ।
Blog से पैसे कैसे कमाए जाते है ? और कितने कमा सकते है ?
Blog से पैसे कई प्रकार से कमाए जाते है । सबसे ज्यादा पैसे Blogger इन तीन तरीके से कमाते है ।
1. Google Ad sense
2. Selling Ad space
3. Sponsored Review
Blog से कितने पैसे कमा सकते है यह पूरी तरह से Blog के Traffic पर निर्भर होता है । जितना ज्यादा Traffic होता है उतना ज्यादा ही Earning होती है । हो सकता है कि इसमें 5000-10000 रुपए महीना आए हो सकता है या 10-20 लाख रुपए महीना आए । इसकी कोई limit नहीं है । जितना आप Hard Work करेंगे उतना ही कमा सकते है ।
Blogging करने के लिए आपके पास दो चीजे आवश्यक होनी है
1. पहली चीज आपके पास Computer या Laptop होना चाहिए । साथ में Internet भी होना चाहिए क्योंकि इसके बिना Blogging सम्भव नहीं है ।
2. दूसरी चीज आप आपको लिखने का जुनून या शौक होना चाहिए । और मेहनत करनी चाहिए ।
यदि आप ये दो काम कर सकते है । तो आपको Blogger में सफल होने के लिए कोई नहीं रोक सकता ।
0 Comments