Online पैसे कमाने के लिए ये चीजे जरूरी है ।
अगर आपके पास ये चीजे नहीं है, तो आप online पैसे कमा नहीं सकते है। इसलिए यह चीजे होना बहुत जरूरी है, क्योंकि आप शुरूआत यही से ही करेंगे।
1. Phone/Laptop/Computer
यदि आप online पैसे कमाने चाहते है तो आपके पास smart phone या laptop/computer होना जरूरी है। अगर आपके पास smart है तो आप उसे भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। वैसे भी आज कल हर आदमी के पास smart phone होता है चाहे उसकी condition कैसी भी हो।
2. Internet Connection
आपके पास internet चलने का साधन है जैसे phone या laptop/computer आदि। तो आपके पास internet connection होना चाहिए। internet का सही से इस्तेमाल करें और ये recharge (internet connection) आप अपने काम/use के हिसाब से करें। क्योंकि internet की दुनिया में आप बहुत कुछ सिख सकते है।
3. Bank Account
आप पैसे online कमाए या offline कमाए लेकिन आपके पास एक Bank Account होना चाहिए। इससे आप अपनी कमाई हुई payment को receive कर सकते है। आज कल bank में zero balance में saving account को open कर सकते है। आपका account पहले से तो वह बंद नहीं होना चाहिए।
Online पैसे कमाने के लिए तीन मुख्य बातों का ध्यान रखें है ।
Online से पैसे सभी कमाना चाहते है। लेकिन सही जानकारी ना होने की बजाय से ज्यादा कर लोग शिकार हो जाते है। online पैसे कैसे कमाए के लिए आपको मुख्य बाते का ध्यान रखना चाहिए।
1. Interest/Talent
आप online पैसे कमाने चाहते है। तो आप उन्हीं काम को करिए, जिसमें आपका interest है या जिसमें आप माहिर है। यदि आपको अपना Talent बेचना आता है, तो आप online पैसा कमा सकते है। इसलिए आपको अपना interest और talent को पहचाना है।
2. Research करना
यदि आपको online पैसे कमाने है, तो आपको यह Research करना होगा। कि जहाँ से आप पैसा कमाना चाहते है, क्या वह कोई Genuine भी है या कोई Fake/Fraud है ? इसलिए Fraud से दूर ही रहे है। इसमें हम आपको top 5 genuine तरीके ही बताएंगे।
3. Hard Work करना
Online पैसे कमाने के लिए केवल आपको अपने interest/talent से काम नहीं चलेगा। इसके लिए आपको offline से ज्यादा मेहनत करनी (Hard Work) पड़ती है। अगर आप online पर मेहनत करते हो, तो आप offline से कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Online पैसे कमाने के पांच तरीके
यहाँ पर online पैसे कमाने के जो तरीके दिए है। उसकी केवल introduction है, यदि आप इन तरीके से कमाना चाहते है। तो आपको पहले इनके बारे में सीखना होगा । इन सभी के link तरीके के नीचे दिए गए है। online पैसे कमाने के ये पांच genuine तरीके:
1. YouTube
Online पैसे कमाने का पहला तरीका है YouTube। यदि आप में कोई talent या आपको किसी चीज की knowledge हो, तो आपको YouTube channel बना लेना चाहिए। यह बिल्कुल free में बनता है। इस channel पर आप अच्छी-अच्छी video upload कर सकते है।
जब आपके 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time हो जाते है। उसके बाद आपकी video पर ad लगने पर YouTube आपको पैसे देता है। इसमें आप हजारों लाखों रुपए कमा सकते है। जितना famous आपका YouTube channel होगा उतनी आपकी कमाई होगी।
2. Blogging
Blogging Online पैसे कमाने का दूसरा सबसे बड़ा तरीका है। यदि आप में किसी पर प्रकार का talent है। लेकिन आप उसके बारे में video नहीं बना सकते है। तो आप लिखकर भी पैसा कमा सकते है। इसमें आपकी अपनी website होती है, आप किसी topics के ऊपर article लिखना होता है।
जब आप 25-30 article लिख लेते है, तो आप ad लगाकर पैसे कमा सकते है। आप blogger.com website में जाकर free में भी बना सकते है। अगर आप कुछ पैसे खर्च कर सकते है, तो आप WordPress पर भी आप blog बना सकते है।
Blog के लिए आपको coding व programming सीखने की जरूरत नहीं होती है। आप अपने blog से हजारों-लाखों रुपये कमा सकते है, इसकी कोई limit नहीं है। जितना famous आपका blog होगा उतनी अच्छी आपकी कमाई होगी।
3. Online Freelancing
Online freelancing का मतलब होता है, अपनी service को online बेचना। इसमें आप अपनी कोई भी service कर सकते है। जैसे writing, data entry इस तरह से बहुत सारे काम हो सकते है जो आप कर सकते है। सबसे जल्दी online paise kaise kamaye में online freelancing सबसे ऊपर आती है।
यह काम इन website से मिलेगा जैसे freelancer.com, iwrite.com, fiverr.com, hirewriters.com, upwork.com आदि। यहाँ पर आप अपना account बनाइए और बताइए आप क्या service देना चाहते है। उसके बाद में आपको काम मिलेगा, आपको वह काम करके समय पर देना है। बाद में आपको काम के पैसे दे दिए जाते है।
4. Share Market
Share market Online पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आपने share market का तो आपने नाम सुना ही होगा। जल्दी व बहुत सारा पैसा share market से कमाया जाता है। जिस तरीके से share market में पैसा कामना आसान है। ठीक उसी तरीके से इसमें पैसा खोना भी आसान है।
इसमें आपको कुछ पैसे की investment करनी होती है। कंपनी के share को कम पैसे में खरीदने और share बढ़ने पर उन्हें बेचना होता है। यदि future में कंपनी को profit होता है, तो आपके पैसे बढ़ जाते है। अगर loss में जाती है तो आपके पैसे डूब जाते है।
5. Affiliate Marketing
Affiliate marketing का मतलब होता है किसी दूसरे का product बेचना। इसमें दूसरे के product को खरीदा नहीं जाता है, बल्कि direct बेचा जाता है। और अपना commission लिया जाता है। अन्य professions से इसमें काफी कम मेहनत लगती है। affiliate marketing में product को promote किया जाता है।
इसके लिए आपको affiliate program account बनाना होता है। जो कोई भी e-commerce कंपनी हो सकती है, जैसे Amazon, Flipkart आदि कंपनी है। इसके product को social media, YouTube, website के द्वारा बेचा जा सकता है। इसके बाद आपको उसका commission दिया जाता है, जो product बिक चूका होता है।
महत्त्वपूर्ण बाते (ध्यान दीजिए)
· जो हमने “online paise kaise kamaye” के तरीके बताए है, ये long-term के तरीके है। ऐसा नहीं है, कि आज से आपने काम शुरू किया और कल से पैसे आने शुरू हो जाएंगे। यदि आप मेहनत करते, तो आपको सफल होने में कम-से-कम 6 महीने का समय लग सकता है।
· आज कल लोगों की सबसे बड़ी कमी यह है, कि लोग जल्दी पैसे कमाने चाहते है। इसके चक्र में लोग internet में छोटे-मोटे काम करते रहते है। जिससे ये अपना time, energy और money waste करते है। यदि आप कुछ कमा भी लेते है, तो short-term तक कमा लेते है।
· इसलिए आपको online पैसे कमाने के तरीके से पहले उसके बारे में professional तरीके से सीखना होगा। इसी को लेकर हम इस site में आपको ये जानकारी बताते और सिखाते है। अपने जिस तरीके से पैसे कमाने है, उसका link उस तरीके के नीचे दिया है, और जानकारी हासिल करें।
· अगर online पैसे कैसे कमाए या online पैसे कमाने के तरीके में से आप कामना चाहते है। तो आप उनके बारे में जानें जो पहले से ही सफल है। क्योंकि इससे आपको motivation मिलेगी। इसलिए आप इनकी biography story को जरूर पढ़े।
Conclusion
online पैसे कैसे कमाए के लिए phone/laptop/computer, internet connection और bank account होना चाहिए। इसके लिए आपको interest/talent, research और मेहनत करना जरूरी है। इसलिए online पैसे कमाने के पांच तरीके YouTube, blogging, freelancing, share market और affiliate marketing है। इस site पर इन सभी के बारे में बताया जाता है।
“Online पैसे कैसे कमाए” यह post आपको कैसी लगी। और आप online पैसे कमाए के लिए कौन सा तरीका use करेंगे आप हमें comment में बताई। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप comment में पूछ सकते है।
0 Comments