YouTube vs Blogging in Hindi


Internet से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। लेकिन इसमें दो सबसे महत्त्वपूर्ण तरीके को जानेंगे है YouTube और blogging। लेकिन कुछ youtuber या blogger यह confuse रहते है। कि उन्हें blogging करना चाहिए या YouTube करना चाहिए। तो हमें आपकी confusion के लिए YouTube vs blogging में कौन से सबसे बेहतर है।

YouTube क्या है?

YouTube एक video platform है। यदि आप YouTube से पैसे कामना चाहते है। तो आपको एक YouTube channel बनाकर। उस पर अच्छी-अच्छी video upload करके पैसे कमा सकते है।

Blogging क्या है?

Blogging YouTube से भी एक अलग तरह की चीज है। YouTube पर आपको video बनाकर upload करना होगा। वही blogging में आपको post लिखकर publish करना होता है। उसके बाद में अपने blog से पैसे कमा सकते है।

YouTube vs blogging: समानताएँ (Similarities)

1. Original Content

दोनों ही content के आधार पर चलते है। आपके YouTube channel पर आपकी videos को देखने के लिए आयेंगे और आपके blog पर लोग आपके articles को पढ़ने के लिए आयेंगे। लोग ऐसे YouTube channel को देखना पसंद करते है। जिस पर बहुत सारी अच्छी videos होगी वही ऐसे blogs को visit करना पसंद करते है जिस पर जिस पर useful articles होंगे।

इसलिए YouTube हो या blogging दोनों के लिए content को research करना पड़ता है।

2. Investments

आपको दोनों के लिए investment करनी पड़ती है। हलांकि दोनों ही शुरुआत करने के लिए free है। YouTube पर भी आप screen recording या फिर मोबाइल आदि से video record करके free में videos upload कर सकते है। वही आप blogger.com पर free में blog बना सकते है। लेकिन यदि आप professional चाहते है। तो आपको YouTube channel पर अच्छे content के लिए, बढ़िया camera, mic आदि चाहिए। वही आपको blog के लिए domain, hosting आदि चाहिए।

3. Learning

इसमें दोनों के लिए कुछ-ना-कुछ सीखना पड़ता है। दोनों के लिए proper knowledge होना जरूरी है जैसे YouTube के लिए आपको thumbnail, video editing आदि सीखना पड़ता है। वही blog के लिए आपको blogging करना, SEO करना आदि  सीखना पड़ता है। इस लिए हम आपको कहते है कि पहले “Learning, फिर Earningकरनी पड़ती है।

4. Time Devote

Content create करने में काफी समय लग जाता है । video या चाहे article, अच्छे content के लिए आपको proper research तथा planning की जरूरत है। जिसके लिए काफी time लगता है  और बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है। ये दोनों आसान नहीं है।

5. Long-term Result

YouTube या blog से रातों-रात को सफल नहीं है । ना ही रातों-रात पैसे कमाए जाते है । इसमें आपको मेहनत करनी पड़ती है । आपको regular काम करना पड़ता है । Blog और YouTube channel को आपको अच्छे result देने में 6 महीने से 1 साल तक का समय लग जाता है ।

इस इंतजार से लोग YouTube channel या blog को छोड़ देते है । अगर आपको इसमें काम करना है तो इंतजार करना पड़ेगा वैसे भी सब्र का फल मीठा होता है ।

YouTube vs Blogging: अंतर (Differences)

Basic

YouTube

Blogging

Content Create

इसमें आपको video content ही create करना होता है।

इसमें आप write, image या videos भी create कर सकते है। अधिकतर आपको content को लिखना होता है।

Hosting

YouTube पर videos के लिए hosting free में है।

Blog में आपको hosting और domain के लिए खर्चा करना पड़ता है।

Brand

इसमें आपकी जल्दी पहचान बन  जाती है।

इसमें आपकी पहचान नहीं बनती है।

Technical

इसमें ज्यादा आपको technical होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

इसमें technical knowledge होना जरूरी है।

Earning Options

YouTube से पैसे कमाने के लिए blogging के मुकाबले में कम options है ।

Blogging से पैसे कमाने के लिए, YouTube के मुकाबले में बहुत ज्यादा options है।

Real Owner

आपके YouTuber channel का real owner google है। वह चाहे आपका channel को delete कर सकता है। हालांकि ऐसा अकसर केवल copyright strikes में होता है।

आपके Blog के real owner आप होते है। इसमें आपको पूरा control होता है।

Advertising

इसमें advertising का केवल option google AdSense है ।

इसमें advertising के बहुत सारे option है।

Affiliate

Affiliate links को promote करने के  लिए YouTube के अच्छा तरीका है।

Blogging में आप अलग-अलग तरीकों से affiliate links को promote कर सकते है।

Effect

आजकल लोग video देखना पसंद करते है।

कुछ लोग पढ़ना पसंद करते है।

Change

Upload video को बदला नहीं जा सकता है।

इसमें लिखे गए content को बदला जा सकता है।

Monetization

YouTube की monetization के लिए आपके channel में 1000 subscribe और 4000 घंटे चाहिए तभी आपके video पर ad लगेंगे।

Blogging की monetization के लिए आपके blog में पर कम-कम 25 articles होने चाहिए तभी आपके blog में ad लगेंगे।

Confusions Questions  

YouTube या Blogging में से कौन सा सबसे आसन है?

कही पर भी सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। धैर्य और निरंतरता अगर आपको कोई काम करना पसंद है। और आप उस कम को पूरे दिल से करते है। तो आप उस काम में जरूर सफल होगे।

 क्या YouTube या Blogging दोनों एक साथ करना ठीक रहेगा?

अगर आप ये दोनों साथ-साथ कर सकते है तो अच्छी बात है । लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आपके पास समय कितना है। इसके बाद आपको दोनों पर मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप मेहनत कर सकते है तो आप दोनों जरूर कीजिए।

ऐसे ही और information posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में notifications प्राप्त करने के लिए हमारे subscribe कीजिये। इस blog post से सम्बन्धित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये।

हम आपसे एक सवाल पूछना चाहते, कि आप YouTube करना चाहते है या blogging करना चाहते है। comment में लिखिए।