YouTube से पैसे कैसे कमाए?

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

मजाक – मजाक में YouTube बन गया। आज दुनिया का सबसे बड़ा search engine आज Google है। इसके बाद YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। और video platform में ये पहले स्थान पर है। Google के CEO का तो कहना है “YouTube will be for bigger then TV.” मतलब कि YouTube आने वाले समय में TV से कई गुना बड़ा होगा।

Founded: February 14, 2005

Headquarters: 901 Cherry Avenue, San Bruno, California, United States

Parent/Owner: Google LLC

Founder: Chad Hurley, Steve Chen, Jawed Karim

CEO: Susan Diane Wojcicki

Users: 2 billion (2020)

Revenue: US$19.8 Billion (2020)

History of YouTube

eBay ने जब PayPal को ख़रीदा तो इसमें कई लोगों की नौकरियां चली गई । जिसमें से Chad Hurley, Steve Chen, Jawed भी शामिल थे । और ये सभी बेरोजगार पड़ । एक दिन इन्होंने अपने birthday party की video बनाई । ये उस video को share करना चाहते है । उस समय कोई video platform नहीं था । ना ही email पर जाता था । उन्होंने देखा कि यह तो एक बहुत बड़ी समस्या है । इसी समस्या को मिलकर तीनों दोस्तों ने मिलकर 2005 में YouTube बनाया ।

शुरुआती समय में YouTube पर कई समस्या का सामना करना पड़ा । इसके बाद में इसमें Hard Work किया । और improvement की । 2006 में YouTube को google ने खरीद लिया ।

YouTube पैसे कैसे कमाता है या youtuber को पैसे कहाँ से देता है?

YouTube एक video platform है । YouTube eco-system के आधार पर चलता है । YouTube पर चार प्रकार के लोग होते है ।

1.     YouTube

YouTube एक video platform है । यह eco-system की तरह काम करता है । eco-system का मतलब होता है एक-दूसरे पर निर्भर होना ।

2.                 Content Creator

Content Creator हो होता है । जो YouTube के लिए video बनता है । इसे youtuber भी कहते है ।

3.                     Content Consumer

यह YouTube पर video देखने आता है । इस subscriber या user कहते है । इस video free में देखने को मिलती है ।

4.                 Advertiser

YouTube पर जब लोग आने लगे तो advertiser भी आ गए । advertiser tv की ad खर्च करने के लिए YouTube पर खर्च करते है । क्योंकि tv की ad महँगी पड़ती है और YouTube की ad सस्ती पड़ती है ।

अब YouTube के जेब में पैसे आने लग गए । कुछ पैसे YouTube अपने लिए रखता है तो कुछ  youtuber को देता है । ताकि वह video को और अच्छी बना सकता है । वही subscriber को video free में देखने के लिए मिल जाती है । और advertiser का समान/माल बिक रहा है ।

Important Product

YouTube में आप जिस प्रकार की video बनाना चाहते है । उस से संबंधित आपको चीजों की जरूर होती है । इसमें आपको कुछ पैसे तो खर्च करने पड़ेंगे ।

1.     Smart Phone

आपके पास एक अच्छा सा smart phone होना चाहिए । लेकिन यदि आपकी video screen recoding से है । आपको camera वाला smart phone की कोई जरूरत नहीं है ।

2.                 Micro Phone

आपके एक micro phone होना चाहिए micro phone आपके audio को recoding करने के लिए काम आता है । अगर आप एक अच्छा और सबसे सस्ता micro phone खरीदना चाहते है तो Boya को खरीदे ।

3.                 Tripod

Tripod का काम phone को पकड़ना होता है । ये भी बहुत जरूरी होता है अधिकतर ये Face वाले channel में महत्त्वपूर्ण होता है ।

जब आप YouTube से कमाने लग जाते है । उसके बाद आप invest कर सकते है ।

Editing

Video recoding के बाद बारी आती है video editing की । video editing आप अपने computer/laptop या phone से भी कर सकते है । आपको free या paid software/application मिल जाएंगे बस आपको सीखना पड़ेगा ।

Copyright

YouTube पर आप किसी video की copy नहीं कर सकते है । जैसे कि video को download किया और editing करके upload कर दिया । तो आपके YouTube channel में copyright strike आ जाती है । यदि 3 copyright strike आ जाती है तो आपका channel YouTube delete करता है ।

Earning and Conditions

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके channel पर कम से कम 1000 subscribers और 4000 घंटे होने चाहिए । उसके बाद आपके आपकी video पर ad लगना शुरू हो जाते है । तब से आपकी कमाई शुरू हो जाती है ।

YouTube Awards

यदि YouTube channel की growth अच्छी होती है । तो YouTube 3 तरह के award आपको देता है ।

1.     Silver Award

जब आपके YouTube channel पर 1 लाख subscribers हो जाते है । तो आपको YouTube की ओर से Silver Play Button दे दिया जाता है ।

2.                 Golden Award

जब आपके YouTube channel पर 10 लाख subscribers हो जाते है । तो आपको YouTube की ओर से Golden Play Button दे दिया जाता है ।

3.                 Diamond Award

जब आपके YouTube channel पर 1 करोड़ subscribers हो जाते है । तो आपको YouTube की ओर से Diamond Play Button दे दिया जाता है ।

YouTube में सफल होने के लिए तीन बाते:

यदि आप एक नए youtuber है । तो आपको शुरुआत में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा । क्योंकि इसमें competition बहुत अधिक है । यदि आपको YouTube में सफल होना है । तो आपको इन तीन बातों का ध्यान रखना होगा ।

1.     Content

यदि आप YouTube में सफल होना चाहते है तो आपके content में दम होना चाहिए । आप अपने subscriber को क्या value दे रहे है ? क्या ऐसा content है जिसे आपके subscriber का फायदा हो रहा है ।

2.                 Conversation

यदि आप अच्छा बोलना जानते है तो आप YouTube पर सफल होगे । For Example: जैसे कि A2 Motivation Channel । इस channel में content भी अच्छे है और A2 सर बोलते भी अच्छा है । इस प्रकार से यदि आपके content में और बोलने में दम है । तभी आप YouTube में सफल होगे ।

3.                 Passion

यदि आपके content भी अच्छा है और बोलते भी अच्छा है। लेकिन धैर्य नहीं है तो YouTube में आप सफल नहीं हो सकते। क्योंकि इसमें धैर्य बनाए रखना जरूरी है। कोई भी चीज एक दिन या रात में  सफल नहीं होती है। हर चीज में समय लगता है।

अगर आप इन चीज पर ध्यान देते है तो आप जरूर एक ना एक दिन सफल होगे । बस आपको मेहनत करनी पड़ेगी।

इस तरीके से यह तो कुछ YouTube की introduction थी । आने वाले समय में YouTube के हर topic के बारे में चर्चा करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments