Freelancing क्या है?
Freelancing का मतलब होता है अपनी services को बेचना। आपको जो भी काम करना अच्छे तरीके से आता है। और उस काम को करने के ले आप पैसे लेते है तो ये एक freelancing है। यह काम कुछ भी हो सकता है जैसे कि लिखना, बनाना आदि बहुत सारे काम हो सकते है। लेकिन इसके ले आपको लिखने के लिए MS Office या Design बनाने के लिए फोटोशोप सीखने की जरूरत पड़ती है। Freelancing में आपको अपने लिए नहीं, दूसरे के लिए काम करना पड़ता है।
Online freelancing क्या है?
Freelancing आप दो तरीके से कर सकते है पहला कि offline और दूसरा कि online। offline freelancing में आपको अपने आस-पास बाजार में कोई दुकान या कम्पनी में आप अपनी service दे सकते है। online के लिए आपको एक platform website की जरूरत पड़ती है जहाँ पर आप अपनी service को दे सकते है। online में आपका कोई boss नहीं होता है इसमें आप अपने boss खुद ही होते है।
Freelancer क्या है?
जो व्यक्ति freelancing करता है उसे freelancer कहते है चाहे वे online हो या offline हो। Professional Freelancer बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए?
Freelancing से पैसे कैसे कमाए जाते है? इसको हम आसान भाषा में समझते है। जैसे की मैं किसी व्यक्ति या कंपनी के लिए काम करता हूँ। तो उस काम को करने के लिए व्यक्ति या कंपनी मेरे लिए पैसे देगा। इसी प्रकार से online freelancing में भी व्यक्ति या कंपनी काम देते है और freelancer उसे करते है। इसके बाद उन्हें उस काम करने के पैसे मिल जाते है। कंपनी ऐसा इसलिए करते है क्योंकि उन्हें employment महंगे पड़ते है और freelancer सस्ते पड़ते है।
Online Freelancing करने के फायदे
· Freelancing करने का पहला फायदा है कि आप freelancing कभी भी शुरू कर सकते है।
· इसमें दूसरा सबसे बड़ा फायदा है कि आपको इसमें investment नहीं करनी पड़ती है।
· freelancing करने के लिए आपको केवल एक Device और internet की जरूरत पड़ती है।
· freelancing का काम आप घर बैठे भी कर सकते है।
· इसके लिए आप अपने हिसाब से समय दे सकते है।
· freelancing में आप अपने boss खुद होते है। मतलब की आपका कोई boss नहीं होता है।
· जो भी काम करना होता है वह आपको खुद तय करना होता है। जो भी काम होता है वह आप स्वतंत्र होकर कर सकते है।
· freelancing आप चाहे नौकरी या पढ़ाई के बाद बचे समय का इस्तेमाल किया जाता है।
· इसमें आप वही skill का इस्तेमाल करें जिसमें आप सबसे ज्यादा रुचि (Interest) रखते है।
Freelancer बनने के नुकसान
· online freelancing में लगातार Project मिलते रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है।
· इसमें आपको दूसरे freelancers के साथ competition करना पड़ सकता है।
· शुरुआती दिनों में आपको client पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है।
· freelancer को अपने skill को लगातार improve करना पड़ता है।
· इसमें आपको अपना portfolio बेहतरीन होना चाहिए।
· जो भी काम दिया या लिया जाता है उसकी जिम्मेदारी आपकी होती है।
· अधिकतर freelancer की कोई टीम नहीं होती इसलिए वे अकेलापन महसूस करते है।
· freelancing करना एक self-employed है।
· freelancing आप तब तक कर सकते है जब तक active है, इसलिए यह एक active income है।
Freelancing करने के लिए क्या चाहिए?
freelancing करने के लिए आपको तीन चीज की जरूरत होती है।
1. Device
Freelancing करने के लिए आपके पास laptop या computer (PC) होना चाहिए। क्योंकि laptop या computer में काम किया जा सकता है। इसलिए इनमें से कोई एक device होना चाहिए।
2. Internet
इसके बाद आपके पास internet connection होना चाहिए। क्योंकि यह बहुत महत्त्वपूर्ण है।
3. Skill
यदि आप freelancing करना चाहते है तो आपके अंदर कोई skill होना चाहिए। उस skill में आप expert होने चाहिए।
Freelancing job शुरू करने से पहले आपको मुख्य बाते का ध्यान रखे।
· जो भी काम आप करना चाहते है क्या वह काम करना आपको आता है?
· आपके लिए कौन सा काम सही है क्या आपको उसका अनुभव है?
· Schedule के अनुसार Project complete करने के लिए क्या आपके पास समय है?
Freelancing job कहाँ से करें और किस प्रकार की job होती है?
freelancing में हजारों job होती है और ये अलग-अलग प्रकार की job होती है। अगर आप freelancing job की list को देखना चाहते है तो आपको website पर जाना होगा। जैसे की Upwork, Freelancer आदि। और यही से आप job apply कर सकते है। यदि आप freelancing job करना चाहते है तो आपको top 10 freelancing website से करना चाहिए।
Top 5 Website of Freelancing
Top 5 Freelancing Website हम इसलिए बता रहे है क्योंकि आजकल fraud ज्यादा हो रहा है। हलांकि लुटेरे ने किसी भी website को नहीं छोड़ा है। इसलिए fraud से दूर रहकर बचिए और Genuine website पर ही काम करें।
1. Freelancer
2. People Per hour
3. Truelancer
4. Upwork
5. Fiverr
0 Comments