Invest करना आपको अमीर नहीं बनता, सही तरीके से invest करना अमीर बनता है।”

पैसे invest करके पैसे कमाए जाते है जैसे कि share market। लेकिन उन्हीं में से तरीका है mutual Fund भी है।

Types of Investment

यदि आप share market (शेयर बाजार) में investment करते है। तो आप investment दो तरीके से कर सकते है। (1) Direct Investment और (2) Indirect Investment

·         Direct Investment वे होते है जिसमें आप किसी कंपनी के लिए direct investment करते है।

·         Indirect Investment वे होते है जिसमें आप किसी कंपनी के लिए direct investment नहीं कर सकते है। जैसे कि mutual Fund होता है।

Mutual Fund क्या है?

Mutual Fund एक indirect investment है। mutual Fund share market में direct investment नहीं की जाती है। पैसे invest करने पर return में mutual fund दूसरे स्थान पर आता है। भारत में mutual fund कंपनी या organization SEBI के अंदर काम करती है। जो व्यक्ति share market में risk नहीं लेना चाहता, उसके लिए mutual fund पैसे कमाने का सबसे अच्छा option है।

Mutual Fund काम कैसे करता है?

ये Mutual Fund एक कंपनी या organization होती है। ये public से पैसे लेती है और अलग-अलग जगह investment करती है। ये investment करके जो पैसा कमाती है। उसमें कुछ हिस्सा अपने लिए रखती है और बाकी ये public में बाँट देती है। mutual Fund कंपनी में बहुत investor expert होते है। इन्हें पता होता है कि कहाँ पैसा लगाना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा profit कमाया जा सके। mutual fund की market इतनी बड़ी है कि इसमें भारतीय लोगों का पैसा 26 trillion है।

Mutual Fund में पैसे किन लोगों को लगाने चाहिए?

Mutual Fund में उन लोगों को पैसा लगाना चाहिए जिनको share market या bond आदि की knowledge नहीं है। share market में कौन सी कंपनी में और कब पैसा लगाए, इसका पता करने का समय नहीं है। तो उन लोगों के लिए mutual Fund सबसे बढ़िया option है।

यह Mutual Fund लोगों से पैसा इकट्ठा करके, सही कंपनी में invest करती है। क्योंकि इसमें expert बैठे हुए होते है जो कि अच्छी जगह (कंपनी) पैसा लगते है। उसके बाद जो profit होता है। उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा कंपनी या organization  रखती है और बाकी public(investor) को देती है।

Mutual Fund से पैसे कैसे कमाए जाते है?

Mutual Fund से पैसे कमाने का एक ही तरीका है जो पैसे अपने mutual funds में invest उसको hold करें। और इससे तभी पैसा निकले जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत है। या फिर आपको अपने dream पूरे करने है जैसे कि आपको 5 साल बाद कार खरीदनी है, नया घर बनाना है, अपनी पढाई के लिए invest करना है, या कुछ भी करना है। तो mutual fund एक best option है क्योंकि ये आपको FD और RD से ज्यादा return देता है। जो पैसे आप dream के लिए saving करते हो वह पैसे आपको mutual fund में लगाने चाहिए।

Types of Mutual Fund

Mutual Funds वैसे तो बहुत से प्रकार के होते है लेकिन आमतौर पर इसके चार-पांच प्रकार होते है।

1.     Asset Class

2.     Structure

3.     Investment Goals

4.     Risk Factor

5.     Specialized

Asset Class Mutual Funds वे होते है जिसमें (1) Equity Funds, (2) Debt Funds और (3) Hybrids Funds आते है।

·  Equity Funds:

ये वे Funds होते है जिसमें share market में पैसा लगाया जाता है। इसमें return भी high होता है और risk भी high होता है। और ये long term के लिए सबसे अच्छा है।

·  Debt Funds:

Debt Funds वे Funds होते है जिसमें Govt. और Corporate Bonds, Debentures आदि में पैसा लगाया जाता है। इसमें return भी low है और risk भी low है। लेकिन ये FD से तो ही better है।

·  Hybrid Funds:

Hybrid Funds वे Funds होते है जिसमें Equity Funds और Debt Funds दोनों mixed होते है।

आपके लिए कौन सा Fund best रहेगा।

यदि आप short-term (1Month-1Year) के लिए investment करना चाहते है तो Debt Funds में invest करिये। और अगर आप medium-term (1-5years) के लिए investment करना चाहते है तो Hybrid Funds में invest करिये। लेकिन अगर आप long-term (5 year above) के लिए investment करना चाहते है तो Equity Funds में invest करिये।

आप पैसा saving कैसे करें?

देखी आपने ये तो जरूर सुना होगा “Make Money and Save Money” । अगर आप कमाते है। तो उसका 50% अपने खर्चे के लिए रखे, 30% जो आपके dream चीज के लिए, 20% की आप saving करिए। जो आप saving करें, ये नहीं कि आप उसे बैंक में या FD/RD में लगा दे। वैसे भी FD/RD में 7% से ज्यादा return मिलता नहीं। इसलिए Mutual Fund में invest करें, जिसमें 18% से लेकर 100% तक return दे सकता है। Warren Buffett कहते है कि “Value investing is the key to wealth”

Mutual Fund में पैसे invest कैसे करें?

Investment करने से पहले आपको knowledge जरुर हासिल करनी चाहिए। इसलिए  Elearnmarkets एक ऐसा platform है जहाँ पर आपको Share market और mutual fund के बारे में जानकारी मिलती है। यहाँ पर आपको सिर्फ ओर सिर्फ market की जानकारी मिलती है। और आप यहाँ पर कुछ course free है और कछु paid है। तो हम आपको एक Mutual Fund का course free में देगें। जिसकी कीमत 999 रुपए है। आपको सबसे पहले Elearnmarket (click) की website पर जाना है। और इसके बाद आपको यहाँ पर MUTUAL code इसमें भर देना है जैसे ही आप ये code भर देगें वैसे ही ये course आपके लिए बिल्कुल free हो जाएगा।

Mutual Fund में पैसे invest के लिए एक platform के जरूरत पड़ती है जिसे Brokers कहते है  जैसे कि Groww आदि। Groww को हमें इसलिए चुना क्योंकि यहाँ पर आप free में demat account बना सकते है और mutual funs का तो इसमें कोई charge भी नहीं है। demat account की आपको तब जरूरत पड़ती है जो आपको कंपनी के share को खरीदना होता है। और अगर आपको केवल mutual fund में ही invest करना होता है तो demat account की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

Groww

सबसे पहले आपको Groww की website पर जाना है। इसके बाद email से sign up करना है। इसके बाद आपसे pan card, Aadhar card, pass photo, signature photo मांगेगा आपको दे देना है। ध्यान दे अगर इस link https://groww.app.link/refe/sunny8547785 से sign up करते है तो आपको 100 रुपए groww balance में मिल जाएंगे। जो लोग share market या mutual fund के नए है उनके लिए Groww सबसे अच्छा है।

और अगर आपको इसके tutorials देखने है तो आपको हमारे YouTube channel के share market की playlist में जाना होगा। वहां पर Groww की video मिल जाएगी।

किस Mutual Funds में invest करने चाहिए?

जैसा की हमें आपको पहले भी बताया है Mutual Funds में company या organization होती है। और ये organization भी अलग प्रकार की होती है जैसे कि  Equity Funds, Debt Funds और Hybrids Funds होती है। इसमें भी बहुत सारी कंपनी है, लेकिन हम आपको top three company को बताएंगे। जिसका return सबसे ज्यादा है।

1.     Franklin India Feeder

2.     Aditya Birla Sun Life Digital India Funds

3.     ICICI Prudential Technology Funds

आप जिस भी कंपनी में पैसा लगा रहे है तो पहले उस कंपनी की performance check करिये। उसके बाद ही invest करें।