पैसा invest कहाँ करें
 
इस दुनिया में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है। पैसा सभी कमाना चाहते है। पैसा जरूरत के लिए बहुत जरूरी है। अगर इंसान के पास पैसा है। तो ही वह अपने सपने को पूरा कर सकते है। अगर नहीं, तो सपने ही सपने बनकर रह जाते है।

इसलिए आज के समय में तो पैसा है तो इज्जत है, परिवार, घर, दोस्त और रिश्तेदार आदि सब कुछ है। लेकिन ये सच भी नहीं है। की आप पैसे से सब कुछ खरीद सकते है। फिर भी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की पैसे की value नहीं है।

दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। कुछ लोग बैठे-बैठे कमाते है, तो कुछ लोग दोड़-भाग कर पैसे कमाते है। लेकिन इसमें हम आपको बैठे-बैठे पैसे कैसे कमाते है ? ये चार तरीके बताएंगे। बस इसमें आपको कुछ पैसे investment करनी पड़तीं है। FD या बैंक में saving करने से अच्छा है कही सही जगह invest करना।

भविष्य के लिए Saving कैसे करें?

यदि आप पैसा कमाते है तो आपको saving तो करनी चाहिए। यह saving कितनी करनी चाहिए चलिए आपको बताते है। 50:30:20 यह ratio याद रखे। आपने जो महीने में पैसे कमाए है उसका 50% अपने खर्चे को पूरा करिए। 30% अपने सपने की चीजे के लिए रखिए। 20% saving करिए ताकि future में कोई आर्थिक समस्या का समाना ना करना पड़े।

हो सकता है कि आपके खर्चे, सपने और saving से साथ ये percentage ऊपर नीचे हो रहे होगे। लेकिन आप कम से कम 20% saving जरूर करना। यदि आप इसे ज्यादा कर सकते है तो अच्छी बात है।

Types of Investment

यदि आप investment करते है, तो आप investment दो तरीके से कर सकते है। (1) Direct Investment और (2) Indirect Investment

·         Direct Investment में आप share market में direct investment कर सकते है। जैसे कि share market आदि।

·         Indirect Investment में आप direct investment नहीं कर सकते है। जैसे कि mutual fund, FD (fixed deposit), saving account आदि।

कहाँ-कहाँ पैसा invest किया जा सकता है?

Share Market/Stock Market

Share market का नाम अपने जरूर सुना होगा। इसमें एक तरह से direct investment होता है। इसी कारण यदि कंपनी का profit में जाती है तो आपका लगाया हुआ पैसा बढ़ जाता है। और यदि कंपनी loss में जाती है तो आपका लगाया हुआ पैसा डूब जाता है। इसलिए अच्छी कंपनी में पैसा लगाना चाहिए।

Share Market से पैसे कैसे कमाए जाते है?

Mutual Funds

Mutual Funds एक तरह का indirect investment है। इसमें आप कंपनी में direct पैसा नहीं लगा सकते है, mutual fund की कम्पनियों को देकर invest किया जाता है। इन कम्पनियों में बड़े-बड़े investment expert होते है। ये अच्छे जगह पैसा लगते है, इसलिए इसमें risk के भी बहुत कम chance होते है।

Gold

Gold (सोना) की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। क्योंकि इसकी demand बढ़े रही है और supply इसकी कम है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि पिछले पांच साल सोने का मूल्य आज के मूल्य से तुलना कर सकते है। इसलिए सोने में invest जरूर कीजिए। आज कल तो सोने को online खरीदा व बेचा जाता है।

Cryptocurrency

Cryptocurrency एक तरह से virtual currency है। Cryptocurrency में किसी भी देश या सरकार का अधिकार नहीं होता है। यानी इसमें किसी का अधिकार नहीं होता है। Cryptocurrency एक independent currency है। इस currency को आप छू नहीं सकते है। क्योंकि यह एक virtual currency है।

इस currency में invest किया जा सकता है। लेकिन इसमें high profit और high loss मिलता है। इसलिए इसमें उतना ही पैसा लगाना चाहिए, जितना पैसा आप गवाने के लिए तैयार है।

सभी demand और supply पर काम करते है।

ये सभी तरीके Demand/Supply पर निर्भर होते है। यदि लोग किसी चीज की demand ज्यादा करेंगे और supply कम करेंगे, तो price बढ़ जाएगा।  लेकिन यदि लोग किसी चीज की supply ज्यादा करेंगे और demand कम करेंगे, तो price गिर जाएगा।

ऐसा को तरीका नहीं है कि आज अपने पैसे लगाए और कल वह पैसे दोगुना होगे। इसमें कम से कम एक साल का समय लग जाता है। इसलिए आप जितना hold रखोगे उतना ही आपका फायदा है।