यदि आपको professional YouTube channel बनाना है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि YouTube channel का नाम, channel का logo, channel के लिए banner, video पर watermark आदि कैसे करें।

YouTube Channel का नाम:

·         आपके YouTube channel का नाम, आपके topic/content के से संबंध होना चाहिए। मतलब की topic के related ही YouTube channel का नाम होना चाहिए।

·         ये YouTube channel का नाम इतना simple होना चाहिए कि इससे बालने में लोगों को कोई कठिनाई ना आए। और लोगों को याद रखने में आसानी हो।

·         आप जो भी YouTube channel का नाम रख रहे है वे पहले से तो किसने ने नहीं रखा है।

Customize Channel/Channel Customize:

Channel Customize पर click करके आपको channel customize करना है।

Layout

Layout को तभी customize करना है जब आपके channel पर 5-10 video हो जाएंगे।

Branding

YouTube Channel के लिए logo:

YouTube channel की profile picture को Logo भी कहा जाता है।

·         कोशिश करें कि Logo बिल्कुल simple और आपके channel के नाम से मिलता-जुलता होना चाहिए।

·         इस Logo का size 98×98 pixels का होना चाहिए और 4 MB से नीचे होना चाहिए। ये Logo आपको PNG में बनाना है।

YouTube channel के लिए Banner Image:

Channel के background image को Banner Image कहा जाता है।

·         Banner image के लिए आप download भी कर सकते है या फिर आप खुद से create कर सकते है।

·         इस image का size 2048×1152 या 2560×1440 pixels होना चाहिए और 6 MB से नीचे होना चाहिए। ये image आपको PNG में बनाना है।

YouTube channel के लिए video watermark:

Video में watermark लगाना जरूरी है ताकि को copy ना कर सके। watermark आप अपने channel का logo भी लगा सकते है।

Basic info:

Channel name and Description

सबसे पहले आप यहाँ पर channel का नाम edit/change कर सकते है। इसके बाद आपको channel का description लिखना है मतलब की आपको अपने channel के बारे में लिखना है।

Link

इसके बाद आपको add link पर click करना है। इसके बाद आपको link का title और link का URL देना है। link बाद आपको Links on banner का option मिलेगा। इससे आप select कर सकते है कि आप banner में कितने link रखना चाहते है।

Contact info

Contact info में आपको email लिखनी है। यहाँ पर आपको ध्यान देना है कि वह email कभी नहीं बतानी जिस email पर आपका YouTube channel है।

Dashboard/Channel Dashboard

Channel के Dashboard पर Latest video performance, Channel analytics, Latest comments और Recent subscribers आप देख सकते है।

Content/Channel Content

यहाँ पर आप video upload या live video की details, analytics, comments और option आदि  देख सकते है। और इसके अलावा change भी कर सकते है।

Playlists/Channel playlists

अगर आप ने channel की playlists बनाई है तो आप यहाँ पर देख सकते है। चाहे तो आप playlists को edit भी कर सकते है।

Analytics/Channel analytics

इसमें आप अपने channel का analytics देख सकते है। यहाँ पर आप अपने audience के हिसाब से channel की video में improve भी कर सकते है।

Overview

Overview में आप अपने channel की video के views के बारे में देख सकते है। कि किस video में कितने view आए है। इसके अलावा की कितने घंटे का watch time हुआ है और कितने subscribe हुए है। यही नहीं आप चाहे तो last 7 days, 28 days, 90 days 365 days या lifetime का data देख सकते है।

Reach

Reach option में आपको यह पता चलता है कि आपके video में traffic कहाँ से आता है और कितने impression click है। traffic में आप  source types, External, Playlists, Suggested videos और YouTube search आदि देख सकते है।

Engagement

Engagement में जा करके आप यहाँ पर देख सकते है कि आपके YouTube channel पर कौन-कौन सी video, end screen, playlist और card आदि top है। इन सभी की यहाँ पर list बनी होती है।

Audience

Audience में आप देख सकते है कि आपकी audience कहाँ से आती है? और कितने उम्र की लोग देखते है और male या female में से ज्यादा कौन देखता है। इसके अलावा video देखने वाले ने channel को subscribe किया या नहीं। इस तरीके से आप यहाँ पर channel की सभी information या performance देख सकते है।

Comments/Channel comments and mentions

यहाँ पर आप अपने channel की video के comment देख सकते है। और अगर चाहे तो उनको आप comment भी कर सकते है।

Subtitle/Channel Subtitle

इसके बाद आप video के subtitle भी देख सकते है। और इसके अलावा आप यहाँ पर अगर अपने video को draft किया है तो देख सकते है। साथ में publish video को देख सकते है।

Copyright/Channel Copyright

यदि आप किसी की video/content अपने channel पर publish करते है। तो आपको copyright stake आता है क्योंकि अपने दूसरे की video अपने channel पर upload कर रखी है। उसी तरीके से यदि आपके channel की कोई भी video को upload करता है तो आप उसे copyright दे सकते है। जो भी video दूसरे youtuber ने use कर रखी है उन सभी की list आपके सामने आ जाएगी।

Monetisation/Channel Monetisation

यहाँ से आप अपने channel को monetisation कर सकते है। लेकिन आप monetisation तभी कर सकते है जब आपके channel पर 1000 subscribers और 4000 घंटे हो जाएंगे।

Settings

ये settings काफी important है इसलिए ये आपको कर लेनी चाहिए।

General

यहाँ पर आप अपने देश की currency को select कर लेना है।

Channel

Basic info में सबसे पहले आपको अपनी country select कर लेनी है। इसके बाद आपको channel के keyword लिखने है जिसे आपका channel search result में आए। Advance Settings में आपको अपने हिसाब से या audience के हिसाब से setting कर लेनी है। और यहीं आपको channel के subscriber को hide करने का option भी मिल जाता है।

Upload default

यहाँ पर आपको वो settings करनी होती है जब आप video को upload तो वह by default अपने आप ही आ जाए।

ये कुछ basic setting है जब आप नया YouTube channel तो आपको ये setting कर लेनी चाहिए। इसके अलावा और भी setting होती है जो आप monetization के साथ कर सकते है। YouTube एक बहुत बड़ा platform है इसलिए आपको इसकी setting को manage करना आना चाहिए।