Investment तो सभी करना चाहते है लेकिन उन्हें ये जानकारी नहीं होती कि कहाँ investment करें और कहाँ investment नहीं करें। क्या share market में investment करें? या mutual fund में invest करें? तो इस आर्टिकल में Share Market vs Mutual Fund के बारे में जानेगें।
Share Market क्या होता है?
Mutual Fund क्या होता है?
अगर आपने ये article दो नहीं पढ़े है तो जरूर पढ़ ले क्योंकि तभी आप share market और mutual fund के बीच में अंतर जान पाएंगे।
Investment Vehicles
Stock/Share Market एक investment vehicles है जहाँ पर पैसे investment करके कंपनी के हिस्सेदार (Shareholder) बन सकते है। वही Mutual Fund कोई investment vehicles नहीं है। ये सिर्फ एक Fund है।
Investment Types
Investment दो प्रकार से की जाती है एक direct और दूसरी indirect. Share Market में direct investment का मतलब होता है कंपनी में direct investment करना। और अगर आप कंपनी में investment करते है तो आप उसे कंपनी के shareholder बन जाते है। इसके साथ आपको कंपनी की ownership भी होती है।
लेकिन indirect investment में ऐसा नहीं होता क्योंकि इसमें कंपनी के लिए direct investment नहीं किया जा सकता। इसलिए इसमें Mutual Fund की कंपनी और organization होती है। वे public (investor) से पैसे लेती है और अपने हिसाब से कंपनी में investment करती है। बाद में जो भी profit होता है उसका कुछ percentage अपने लिए रखती है और बाकी सारा profit public (investor) को देती है।
Demat Account
यदि आपको Share Market में investment करना है तो आपको एक demat account को open करना होगा। ये एक saving account की तरह होता है। saving account और demat account में सिर्फ इतना फर्क है कि saving account का इस्तेमाल personal saving के लिए किया जाता है। और demat account का इस्तेमाल share market में trade करने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आपको Mutual Fund में investment करनी है तो आपको demat account की जरूरत नहीं है।
Stock Analysis Research
Share Market में आपको खुद ही analysis research करना पड़ता है। आपको खुद ही decision लेना पड़ता है कि किसी कंपनी के shares कितने, कब और कहाँ से खरीदना है। और इसके अलावा कंपनी के बारे में जाना है। लेकिन Mutual Fund में आपको कुछ नहीं करना होता है केवल पैसे investment करने होते है। इसके बाद सारा काम mutual fund के manager PMS (Portfolio Management Services) करता है। यही ही analysis research करते है क्योंकि इनका काम यही होता है। ये share market के expert होते है इन्हें सब कुछ पता होता की कंपनी profit में जाएगी या loss में, कंपनी की performance कैसी है।
Profit
यदि अपने किसी अच्छे कंपनी के share को खरीदा है और कंपनी profit में है तो वह अपने कंपनी के shareholder को dividend देती है। mutual fund के मुकाबले में Share Market से ज्यादा पैसा कमाया जाता है। लेकिन Mutual Fund में ऐसा नहीं होता है। उमसे जो भी profit होता है उसका कुछ हिस्सा कंपनी अपने पास रखती है और बाकी investor को देती है। और इसमें dividend का तो सवाल ही नहीं उठा है।
Risk
Share Market में mutual fund से ज्यादा risk है क्योंकि share market में कंपनी के लिए direct investment है और अगर कंपनी का loss होता है तो shareholder का भी loss होता है। वही अगर बात कर Mutual Fund की तो इसमें share market से कम risk है। क्योंकि इसमें Fund कंपनी अलग-अलग कंपनी या जगह investment करती है और अगर उसे कही loss भी होता है तो उसे कही और profit भी होता है। और इससे balance भी हो जाता है। इसलिए mutual fund में बहुत कम risk है।
Investor
Share Market में आप खुद ही investor होते है इसमें खुद ही share को बेचने और खरीदने का काम करना पड़ता है। लेकिन Mutual Fund में पैसे को invest कर सकते है लेकिन investor उसमें fund के manager (PMS) ही करते है। ये अपने हिसाब से invest करते है जहाँ इन्हें profit दिखता है।
Time Period
Share Market में कोई time period नहीं होता है इसका कोई पता नहीं की कब market ऊपर जाए या नीचे जाए। एक बात को ध्यान में रखे कि यदि आप share market में investment करना चाहते है तो long term के लिए investment करने चाहिए। ये नहीं कि अभी share market में investment की और एक या छः महीने बाद share को बेच दिए। आपको तभी बेचना चाहिए जब आपको पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है। Mutual Fund में time period रखा जा सकता है जैसे short-term या long-term आदि के लिए investment करना।
Research
यदि आप Share Market में किसी कंपनी में invest करना चाहते है तो आपको कंपनी के बारे में research करना होगा। जिसमें आपका time और energy लग गाएगी। इस तरीके से आपको एक कंपनी नहीं बल्कि बहुत सारे कंपनी की research करनी होगी। Mutual Fund में आपको कोई research नहीं करनी होती है इसमें सभी काम और research आदि PMS करते है।
Control
यदि आप Share Market में investment करते हो तो इसमें आपका control है। लेकिन अगर आप Mutual Fund में investment करते है तो इसमें आपको control नहीं होता है।
Tax Saving
Share Market से जो भी आप पैसा कमाते है उसमें आपको tax देना होता है। मतलब की इसमें tax saving करने का कोई option नहीं है। Mutual Fund में tax saving करने का option है।
अब आप share market vs mutual fund एक बीच में अंतर जान चुके है। आपको जो भी ठीक लगता है उसमें investment करें और यदि आप दोनों में investment करना चाहते है। इन दोनों को आप 50-50% में भी बाँट सके है। ये दोनों आप एक ही platform में investment कर सकते है जिसका नाम है Groww.
इसके आपको Groww की website पर जाना है और इसके बाद email से sign up करना है। इसके बाद आपसे pan card, Aadhar card, pass photo, signature photo मांगेगा आपको दे देना है। इसके बाद account activate हो जाएगा फिर आप investment कर सकते है।
0 Comments