Share market किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है । share market में पैसा कमाना बहुत आसान है और खोना भी बहुत आसान है । पहले के समय में तो share को खरीदना डाक द्वारा order करना होता था । और आज के समय में internet के मध्य से order करने तथा अन्य काम आसान कर दिया है ।
भारत में केवल 5% लोग share market में investment करते है । वही अमेरिका में 50% लोग share market में investment करते है । भारत में लोग share market में इसलिए investment नहीं करते है । (1) क्योंकि लोग risk नहीं लेना चाहते है और risk लेने से लोग डरते है । (2) लोगों को knowledge नहीं होती है । (3) कई scandal व frauds होता है । जैसे कि Harshad Mehta Fraud, Ketan Parekh Fraud आदि ।
लेकिन यहाँ पर कुछ लोगों ने काफी अच्छा पैसा भी कमाया है । जैसे कि Rakesh Jhunjhunwala इन्हें India के Warren Buffett कहा जाता है । इसके अलावा Ramdeo Agrawal, Vijay Kedia, Radhakrishnan Damani आदि लोगों ने काफी सारा पैसा कमाया है ।
आप इसमें investment करें या ना करें लेकिन इसके बारे में जान लो ।
Types of Investment
यदि आप share market यानी शेयर बाजार में investment करते है । तो आप investment दो तरीके से कर सकते है । (1) Direct Investment और (2) Indirect Investment
· Direct Investment में आप share market में direct investment कर सकते है ।
· Indirect Investment में आप share market में direct investment नहीं कर सकते है । क्योंकि इसमें mutual fund होता है ।
Share/Shock क्या है?
जो कंपनी आपने आप को बढ़ाना चाहती है या बड़ा करना चाहती है । तो इसके लिए पैसा हासिल करना पड़ता है । पैसा हासिल करने के लिए public से funding लेती है । इसके लिए कंपनी IPO (Initial Public Offering) निकलती है । जिसको ये कई shares (हिस्से) में बाँट देती है ।
Share या Shock दोनों एक ही चीज है । जब कंपनी अपना IPO launch करती है, तो capital को कई share में बाँट देती है । share का मतलब होता है कंपनी का हिस्सा । यदि आप share खरीदते है तो आप कंपनी के shareholder बन जाते है ।
Share/Shock Market क्या है?
आप किसी कंपनी में तो share ना खरीद सकते व ना ही बेच सकते है । इसलिए तो share market होता है । share market एक ऐसा बाजार है जहाँ सभी कंपनी के share/shock खरीदे व बेचे जाते है ।
ये एक ऐसी जगह है जहाँ पर इंसान पैसे कमा भी सकता है और पैसे को गंवा भी सकता है । किसी भी कंपनी के share खरीदने का मतलब होता है । कि उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाना । आप जितने भी share को खरीदते है उतने ही पैसे के आप मालिक बन जाते है । अगर future में कंपनी को कोई मुनाफा होता है, तो आपका भी इसमें profit होता है । अगर कंपनी को future में कोई घाटा होता है तो आपके पैसे भी डूब जाते है ।
जिस तरीके से share market में पैसे कमाना आसान है । ठीक उसी तरीके से पैसे गंवा भी इतना आसन है । क्योंकि share market में बहुत तेजी से उतार-चढ़ाव आते रहते है ।
Share Market काम कैसे करती है?
Share market demand और supply की तरह काम करती है । यदि market में demand ज्यादा है, और supply कम है, तो price उसका बढ़ जाएगा । ठीक उसी तरीके से यदि market में demand कम है, और supply ज्यादा है, तो price उसका गिर जाएगा ।
जैसे कि सब्जी मंडी का उदाहरण: यदि कोई सब्जी बाजार में कम है तो उसका price बढ़ जाएगा । क्योंकि demand ज्यादा है, और supply कम है । इसी तरीके से यदि कोई सब्जी बाजार में ज्यादा है तो उसका price कम होगा । क्योंकि demand कम है, और supply ज्यादा है ।
Share Market में कैसे invest करें?
पहले तो किसी कंपनी से share offline खरीदे व बेचे जाते थे । आजकल तो किसी कंपनी के share online खरीदे व बेचे जाते है । किसी कंपनी share खरीदने व बेचने के लिए आपको ये काम करना होगा ।
· Proof के लिए pan card की copy होना जरूरी है ।
· Address proof के लिए आप Aadhar card की copy दे सकते है ।
· Saving Account: आपके पास किसी बैंक में saving account होना चाहिए ।
· Demat Account और Trading Account: आपको एक demat account खोलना होगा । और इसके साथ trading account खोलना होगा । ये दोनों account share market (NSE or BSE) से link हो जाते है । और साथ में ही ये आपके saving account से link हो जाते है ।
Demat account या trading account आप किसी broker से भी open करा सकते है । लेकिन ये आपसे कुछ charge व commission लेते है । या फिर आप किसी platform से भी खोल सकते है । जैसे कि Zerodha, Upstox, Angel Broking etc.
Share Market में कब खरीदना व बेचना चाहिए?
Share खरीदने व बेचने से पहले आपको इसके बारे study और experience को प्राप्त करना जरूरी है । इसके लिए आपको बहुत सारी knowledge इकट्ठी कर लेनी चाहिए । तभी आप इसे profit कमा सकते है ।
Share market में तभी आपको investment करनी चाहिए । जब आपकी financial condition ठीक हो । ताकि आपको future में यदि कोई कंपनी को घाटा(loss) होता है । तो आपको इसमें कोई फर्क ना पड़े ।
या फिर आप ऐसा भी कर सकते है कि शुरुआत में आप तोड़ पैसे investment कर सकते है । इससे आपकी knowledge और experience प्राप्त कर सकते है । जैसे-जैसे आपकी knowledge बढ़ते जाएगी वैसे-वैसे आप investment भी बढ़ा सकते है ।
किसी भी कंपनी के share को आपको तब खरीदने चाहिए जब उसका price कम हो । और share को तब बेचना चाहिए जब share का price बढ़ जाता है । यदि आपको long-term के लिए पैसा कमाना है, तो आपको खरीदे हुए share को hold रखना होता है ।
Share खरीदने से पहले आपको कंपनी के बारे में जानकारी लेना चाहिए । क्योंकि कंपनी कई बार Froud या fake होती है । ये कंपनी सबसे पैसे लेकर भाग जाती है । इसलिए कंपनी के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए ।
Share कहाँ खरीदे व बेचे जाते है?
Share को share market में ख़रीदा व बेचा जाता है । भारत की Top दो share market है । (1) BSE (Bombay Stock Exchange), (2) NSE (National Stock Exchange) है । ये सभी share market SEBI के निगरानी में काम करते है । share को खरीदते व बेचते समय आपको दो तरह से order होते है ।
· Market Rate
आप share को market rate पर खरीद सकते है । market में जो भी rate share का चल रहा है, वही rate में आप share को खरीद व बेच सकते है ।
· Limit Rate
इसमें आप limit rate पर share को खरीद व बेच सकते है । इसमें आपको एक limit rate रखना होता है ।
Share Market को समझने के तरीके
Share market में आप दो तरीके से समझ सकते है ।
· Fundamental
· Fundamental वह तरीका है जिसमें आपको कंपनी के सारी detail में जानकारी हासिल करनी पड़ती है । इसमें आपको बहुत सारी चीजे के बारे में जाना पड़ता है ।
· जैसे कि economy, industry, company, govt. policy, monetary policy, crude oil price, geopolitical scenarios, global market, budget, competitor, market share, growth, data, impact, market regulator, management distribution, product distribution, cash flow, ratio, projection for next year, profit and loss account, balance sheet etc.
· इतना कुछ समझने के लिए आपको MBA, CA, CFA आदि करना पड़ता है ।
· इसमें आपको काफी research करना पड़ता है । जिसमें समझने के लिए समय बहुत लग जाता है ।
· Technical
· इसमें आपको chart को देखना व समझना होता है । कि ग्राफ ऊपर जा रहा या नीचे जा रहा है ।
· इसमें कोई degree करने की जरूरत नहीं होती है । chart को तो छठी-सातवीं का बच्चा भी समझ जाता है ।
· इसमें कोई research नहीं करना पड़ता है । इसमें price और trend पर ध्यान देना होता है ।
यदि आप long-term या professional के लिए पैसा कमाने चाहते है । तो आपको fundamental तरीका से समझना जरूरी है । और यदि आप short-term के लिए पैसा कमाना चाहते है । तो technical तरीके से समझना चाहिए ।
किस कंपनी के Share में invest करें?
· आप जिस कंपनी के share आप खरीदना चाहते है, उसकी deep study करिये ।
· उस कंपनी के share में investment करिये, जिसके बारे में आप जानकारी रखते है । share market में up-down चलता रहता है । इसलिए risk लेने के लिए तैयार रहे । लेकिन ध्यान रखें वे risk limit ही हो ।
· share market में शामिल होने के साथ ही passion रखना जरूरी है ।
· share market में अपना extra fund लगाएं ।
· share market के records पर लगातार नजर बनाये रखे ।
Share market के results
Share market आपको पांच तरीके से results देता है:
· Big Loss (अधिक नुकसान)
· Small Loss (कम नुकसान)
· Big Profits (अधिक मुनाफा)
· Small Profits (कम मुनाफा)
· Break Even (बराबर)
अपनी knowledge को improve कैसे करें?
लोग पहले short मरते है इसके बाद ready होते है और बाद में aim set करते है । जबकि होना यह चाहिए कि पहले ready, उसके बाद aim set करना, बाद में short मरना । इसी तरीके से आपको पहले study करनी पड़ेगी, फिर practice, बाद में action लेना होता है ।
इसके लिए आपको बहुत सारे YouTube channel या website मिल जाएगी । जिसमें आपको share market की study करवाई जाती है । कुछ इसमें paid है और कुछ free है जो आपको इसके बारे में जानकारी देंगे ।
0 Comments